IPL 2021 RR vs SRH: Kane Williamson-led SRH can overpower Rajasthan Royals | वनइंडिया हिंदी

2021-09-27 674

In the 40th match of IPL 2021, the match will be played between Rajasthan Royals and Sunrisers Hyderabad, this season has not gone well for both the teams, so far in the second half, Rajasthan has got one win and one loss, 7th in the team score table. Ranked, Rajasthan will need to win against Hyderabad on Monday to keep their Indian Premier League playoff hopes alive as the playoff doors are almost closed for the table bottom-ranked Sunrisers Hyderabad. The team has lost both the matches played in UAE as well.

आईपीएल 2021 के 40 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा, दोनों ही टीमों के लिए ये सीजन अच्छा नहीं गुजरा है, दूसरे हाफ में अब तक राजस्थान को एक जीत और एक हार मिली है, टीम अंकतालीका में 7 वें स्थान पर है, राजस्थान को इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी, वही तालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं, टीम यूएई में भी खेले गए दोनों मैच हार चुकी है।

#IPL2021 #RRvsSRH #MatchPreview